जबलपुर।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की एंट्री अब जबलपुर के चुनावी समर में होने वाली है। नौ नवंबर को राहुल गांधी जबलपुर के पूर्व और पश्चिम विधानसभा में रोड शो कर सकते हैं। वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। यहां पर वे आमजनों के बीच पैदल यात्रा के माध्यम से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे, हालांकि अभी राहुल गांधी के विस्तृत दौरे को एलान होना बाकी है। इसके माध्यम से जबलपुर और आस-पास की सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुये तैयारियों को शुरू कर दिया है। वैसे भी इस समय राहुल गांधी की डिमांड पार्टी में अन्य नेताओं के मुकाबले अत्याधिक है। जिस तरह युवा नेता गांधी आमजनों के बीच जा रहे हैं उससे कांग्रेस जहां संगठनात्मक रूप से पहले के बजाय मजबूत होती दिख रही है वहीं लोगों के बीच जिन मुद्दों को राहुल गांधी उठा रहे हैं उससे नये तरह की चर्चा को बल मिल रही है। इसी बात को समझते हुये पार्टी ने जबलपुर में पूरी ताकत प्रचार में झोंकने की कवायद बनाई, जिसे राहुल गांधी के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment