जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी के बेटे पर एफआईआर - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 16, 2023

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी के बेटे पर एफआईआर


पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर, भाजपा पार्षद विवेकराम सोनकर समेत निशांत सोनकर उर्फ संदीप के खिलाफ बेलबाग थाने मे बुधवार को मामला दर्ज हुआ। बेलबाग पुलिस ने बताया कि छोटी ओमती खलासी लाइन निवासी विक्की सुंदरानी चाय दुकान संचालक है। मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे वह घर के पास दोस्त यासिर मंसूरी, सोनू सुंदरानी और भरत वाधवानी के साथ खड़े हुए थे। तभी वहां भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के पार्षद पुत्र विवेकराम सोनकर भाई राजा सोनकर और साथी निशांत सोनकर के साथ पहुंचे। तीनों ने बिना वजह विक्की सुंदरानी को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। यह सुनकर वहां खड़े अमन तिवारी ने अपशब्द कहने से तीनों को रोका, तो राजा ने उससे मारपीट कर दी। इतना ही नहीं तीनों ने विक्की और अमन को जान से मारने की भी धमकी दे डाली।

No comments:

Post a Comment