प्रचार समाप्त, प्रलोभन का दौर शुरू! - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 16, 2023

प्रचार समाप्त, प्रलोभन का दौर शुरू!

 

कहीं बोतल, कहीं साड़ी, कहीं लिफाफे बंटने की खबरें, प्रचार बंद होने के बाद पब्लिक में प्रलोभन के चर्चे, जिले की आठों विधानसभा सीटों से आ रही खबरें

प्रचार समाप्ति के बाद अब प्रलोभन से जुड़ी खबरों का दौर शुरु हो गया है। कहीं खबर है कि बोतल वितरण हो रहा है, कहीं से सूचना प्राप्त हुई कि साड़ियों के बड़े बंडल पहुंच चुके हैं तो कहीं से ये भी पता चला कि गुपचुप लिफाफे थमाए जा रहे हैं। क्या सही है, क्या गलत,लेकिन कल शाम से लेकर पूरी रात इसी तरह के समाचार हवा में तैरते रहे। हालाकि, जिला निर्वाचन कार्यालय का अमला पकड़-धकड़ में लगा है,लेकिन आंशिक कामयाबी ही हाथ लगी है। अग्निबाण ने जब लोगों से चर्चा की तो सभी ने अपनी-अपनी राय दी।

-कहां क्या बंट रहा है
चुनाव में इस बार सारी चर्चाओं पर उम्मीदवारों के खर्च का जिक्र भारी है। मुद्दे, घोषणाएं और उम्मीदवारों के गुण-दोष से ज्यादा चर्चा इसी बात की कर रहे हैं कि कहां क्या बंट रहा है? कौन क्या दे रहा है? प्रचार थमने के बाद जब जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों की थाह लेने पहुंचे तो जगह-जगह यही बात कानों में सुनाई पड़ी। माहौल का आकलन भी लोग इसी आधार पर कर रहे हैं कि कहां-किसने कितना पैसा खर्च किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों में साड़ियां, कंबल, पैसे और खाने के पैकेट आ चुके हैं,जिनका वितरण किया जा रहा है।

-साड़ी का कलर पसंद नहीं आया
कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने साड़ी लेने से इंकार कर दिया,लेकिन जबर्दस्ती दे गये। कुछ लोगों ने साड़ियों के कलर पसंद न आने पर लौटा दीं, उन्हें बाद में पसंदीदा कलर की साड़ी पहुंचाई गयी। मजेदार ये है कि देने वाले बोल रहे हैं इस साड़ी को कंबल पर खोल के तौर पर चढ़ा लेना, कम से कम उसके काम तो आ ही जाएगी।

-शहर में क्या, गांव में क्या
शहरी क्षेत्र में काम की समस्या नहीं है। लोग कहते हैं कि हमारे यहां सारी व्यवस्थाएं हैं। कोशिश करने पर विधायक उपलब्ध हो जाते हैं और काम भी कर देते हैं। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में लोग सड़क, बिजली, पानी का इंतजाम करने से ज्यादा ऐसा नेता चाहते हैं, जो जरूरत के समय काम आ सके। ग्रामीण इलाकों में लंबा क्षेत्र होने के कारण विधायक से मुलाकात मुश्किल होने का जिक्र भी किया गया। लोगों की राय है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विधायकों को अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए दिन व समय निश्चित करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment