यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 9, 2023

यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन


यूपी सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी का निधन हो गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। आशुतोष टंडन योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे। आशुतोष टंडन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी लिखा गोपाल भइया हम सबको छोड़ कर चले गये।

आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश व बिहार के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन के पुत्र थे। लालजी टंडन यूपी में भाजपा के प्रमुख स्तंभ व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र व सहयोगी थे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, आशुतोष टंडन उफ़र् 'गोपालजी' के निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दु:ख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शान्ति!

No comments:

Post a Comment