जबलपुर में सोना बेचने आए शख्स को आरपीएफ ने दबोचा - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 9, 2023

जबलपुर में सोना बेचने आए शख्स को आरपीएफ ने दबोचा

तीन किलो सोने के साथ आरोपी गिरफ्तार, शहर के बड़े सराफा कारोबारियों के बताए नाम

आरपीएफ ने सोना बेचने शहर आए एक शख्स को जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गरीब रथ ट्रेन में चढ़ने से पहले दबोच लिया। आरोपी के बैग से तीन किलो सोना बरामद हुआ है, जिसे जब्त करते हुए कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह यहां के कुछ बड़े सराफा कारोबारियों को सोना बेचने आया था, लेकिन सौदा नहीं तय होने पर वापस महाराष्ट्र लौट रहा था।

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल द्वारा प्लेटफ ार्म पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी अविनाश गोलमपड़े को पकड़ा गया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर मिले। आरोपी ने पहले तो पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब आरपीफ ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महाराष्ट्र स्थित सांघ्वी धनरूपजी देवजी कंपनी से सोना लेकर जबलपुर बेचने आया था। सोना बच जाने के बाद वह वापस मुंबई लौट रहा था। कुछ सोना उसने शहर के कुछ बड़े व्यापारियों को बेचा है।

No comments:

Post a Comment