वोट दो और दवा पर डिस्काउंट पाओ - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 16, 2023

वोट दो और दवा पर डिस्काउंट पाओ

जबलपुर में मतदान मतदान प्रतिशत बढाने अनूठी पहल

विधानसभा चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने की दिशा में किये जा रहे नवाचारों में जबलपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने वोट डाल चुके मतदाताओं को दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को हो रहे मतदान में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के लिये प्रेरित करने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों के तहत रेस्टारेंट्स, होटल्स और सिनेमा हॉल द्वारा 10 प्रतिशत छूट देने के निर्णय के बाद अब जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट मतदाताओं को देने का फैसला किया है। जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ चंद्रेश जैन ने बताया कि दवाई खरीदने पर दी जाने वाली यह छूट 17 नवंबर को प्रत्येक दवा दुकान पर पहले पाँच मतदाताओं को दी जायेगी। मतदाताओं को यह छूट वोट डालकर आने के बाद और वो भी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर ही मिलेगी।

No comments:

Post a Comment