यूनियन के गठबंधन को इंटक की चुनौती - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, November 18, 2023

यूनियन के गठबंधन को इंटक की चुनौती


आयुध निर्माणी खमरिया में वकर्स और कैंटीन कमेटी चुनाव, 9 दिसंबर को होगा मतदान

जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में वकर्स चुनाव को लेकर ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की बैठकों का दौर आरंभ हो गया है। इसमें चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है। वकर्स और कैंटीन कमेटी चुनाव में इस बार तीन यूनियनों ने मिलकर संयुक्त मोर्चा बनाया है। इनके सामने इंटक की चुनौती होगी, सहमति नहीं बन पाने के बाद इकलौती यूनियन चुनाव मैदान में है। महत्वपूर्ण है कि अनेक दौर की बैठक के बाद तीन यूनियन में संयुक्त मोर्चा बनाने पर पिछले ही हफ्ते सहमति बनी है।

-रणनीति बनाने में जुटे नेता
दीवाली की छुट्टी और विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बाद अब यूनियनों के नेता अपने चुनाव कीर रणनीति बनाने में जुट गये हैं। संयुक्त मोर्चा की बैठक में जहां उम्मीदवार चयन पर मुख्य फोकस रहा, वहीं इंटक ज्यादा सीट पर कब्जा बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी आम सहमति से उम्मीदवार के चयन पर भी कार्य कर रही है। ताकि मोर्चे में शामिल किसी यूनियन की नाखुशी का सामना न करना पड़े। संयुक्त मोर्चा में कामगार, लैबर और एससी-एसटी यूनियन शामिल हैं। जबकि इनका सामना इंटक से होगा। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही प्रतिद्वंद्वी अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने से पहले विभिन्न स्तरों पर रायशुमारी करने पर विचार कर रहे हैं।

-9 दिसंबर को वोटिंग
निर्माणी में वकर्स कमेटी के 10 पदों के लिए नौ दिसंबर को विभिन्न यूनियनों से जुड़े कर्मी वोट करेंगे। वहीं कैंटीन कमेटी के चार पद हैं। इस बीच माना जा रहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान के बाद ओएफके में वकर्स चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज होने की संभावना है। ओएफके में कार्य समिति व कैंटीन प्रबंध समिति चुनाव 2023-25 (दो साल) के लिए संक्षिप्त कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन फार्म मिलना शुरु हो चुका है। फार्म 21 से 25 नवंबर के बीच जमा किए जा सकेंगे। वहीं नाम वापिसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। चुनाव चिन्ह का आवंटन एक दिसंबर को होगा। जबकि मतदान 9 दिसंबर को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर दो बजे तक होगा और मतगणना इसी दिन दोपहर बाद तीन बजे से आरंभ हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment