शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर
भारत को छठे ओवर में पहला झटका लगा। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। रबाडा ने उन्हें तेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया। रोहित ने 24 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गॉर्डन में आज का मैच हो रहा है ,जहा भारतीय गेंदबाजों की असल परिक्षा होगी, क्योंकि अफ्रीकी टीम अभी तक टूर्नामेंट में बड़े-बड़े स्कोर खड़े करती आई है। भारत इस टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को एक मैच में हार हार का सामने करना पढ़ा है। आज विराट कोहली का जन्मदिन भी है। ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली अपने 35वें बर्थडे के दिन शतक लगाकर सचिन के वनडे में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे या नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

No comments:
Post a Comment