6 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर मायावती - दा त्रिकाल

Breaking

World

Sunday, November 5, 2023

6 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर मायावती



मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे -वैसे पार्टी की दिग्गज नेते भी पार्टी के प्रचार प्रसार में अपनी पूरी जान लगा दे रहे है। इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार 6 नवंबर को मध्यप्रदेश की चुनावी यात्रा पर है। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चुनावी दौरे की शुरूआत दो जिले अशोकनगर और निवाड़ी से कर रही है। जहां वो दो जनसभाओं को संबोधित करेगी। बीएसपी नेशनल कॉर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने अपनी सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।

आपको बता दें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है और दोनों ही दल समर्थित साझा सीटों पर चुनावी मैदान में है। बीएसपी चीफ मायावती दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेगी।

No comments:

Post a Comment