दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शॉर्ट सर्किट से हादसा, बाल-बाल बचा ड्रायवर
गुरुग्राम।हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर पॉलिटेक्निक के सामने मंगलवार को एक चलती जगुआर गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते एक करोड़ रुपए की जगुआर गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि एक करोड़ की जगुआर गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। गनीमत ये रही की कार ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल विभाग जब तक मौके पर पहुंचा, उससे पहले ही आग ने गाड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि चलती गाड़ी में आग की घटना आए दिन सामने आ रही हैं। सोमवार को भी गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई थी। गनीमत ये रही की गाड़ी में बैठे परिवार ने आग को पहले ही भांप लिया था और गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई थी।

No comments:
Post a Comment