नर्मदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 21, 2023

नर्मदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द

त्यौहार के बाद भी जारी निरस्त होने का सिलसिला, मुसाफिरों की मुसीबतें बढ़ीं

रेलवे जिस ढंग से ट्रेनों को निरस्त करने पर आमादा दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि इस बार ट्रेन रद्द करने का रिकॉर्ड कायम होने वाला है। रेलवे की इस हरकत से मुसाफिरों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा विकास के कार्यों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन पर प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग होना है। इसमें तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर और संतरागाछी सहित दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने संतरागाछी से जबलपुर आने वाली संतरागाछी स्पेशल को 29 नवंबर को रद्द किया है तो वहीं जबलपुर से रवाना होने वाली जबलपुर-अंबिकापुर 24 नवंबर को और अंबिकापुर-जबलपुर 25 नवंबर को निरस्त रहेगी।23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 से 5 दिसंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। नागपुर से रवाना होने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 24 से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी और 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहडोल से रवाना होने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रदद रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-भोपाल 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक और भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

No comments:

Post a Comment