इंजीनियरिंग, फार्मेसी स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 21, 2023

इंजीनियरिंग, फार्मेसी स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही स्कॉलरशिप

 

फीस जमा न होने से छात्रों की मुसीबतें बढ़ी

न केवल जबलपुर, प्रदेश के पारंपरिक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत भरा समय है, लेकिन कोई ध्यान देने तैयार नहीं है। इन छात्रों को अब तक पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है। इस वजह से छात्र अपनी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिन छात्रों ने फीस जमा की है उन्हें उधार लेना पड़ा है। परीक्षा से वंचित रहने के डर से कई विद्यार्थी पैसे उधार लेकर कॉलेज की फीस जमा करने को मजबूर हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जमा होना शुरू हो गए हैं। दिसंबर में परीक्षाएं शुरू होंगी। यदि कॉलेज की फीस जमा नहीं की तो परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

-कब मिलनी थी राशि
मध्य प्रदेश में पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में कॉलेजों में हैं। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी छात्रवृत्ति के आधार पर भी कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं। छात्रों का कहना है कि छात्रवृत्ति की राशि समय से न आने के कारण काफी परेशानी होती है। कॉलेज की फीस के लिए पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं। छात्रवृत्ति मार्च 2022 में आनी थी, लेकिन अब तक नहीं दी गई है। सबसे ज्यादा समस्या प्राइवेट कॉलेज के विद्यार्थियों को हो रही है। कॉलेज प्राचार्यों का स्पष्ट कहना है कि यदि फीस जमा नहीं होती है, तो परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

किसको-कितनी छात्रवृत्ति-

इंजीनियरिंग के छात्रों की छात्रवृत्ति

वर्ग राशि
  • एसटी, एससी 53 हजार रुपए
  • ओबीसी 30 हजार रुपए

मैनेजमेंट, फॉर्मेसी के छात्रों की छात्रवृत्ति

वर्ग राशि
  • एसटी, एससी 52 हजार रुपए
  • ओबीसी 33 हजार रुपए

No comments:

Post a Comment