दिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट, कई ट्रेनें रद्द
रेल प्रशासन द्वारा मथुरा स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस 25 जनवरी से 4 फरवरी तक 11 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी। वापसी में भी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक के लिए इसे निरस्त किया जा रहा है।श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 9, 16, 23 और 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति 21, 24, 26, 28 और 31 जनवरी एवं 2 और 4 फरवरी को निरस्त रहेगी। वापसी में 22, 25, 27 व 29 जनवरी एवं 1, 3, 5 फरवरी को निरस्त रहेगी। गोंडवाना एक्सप्रेस 10 जनवरी से 4 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा जबलपुर से गुजरने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस जाने वाली ट्रेन को भी निरस्त किया जा रहा है।
11 जनवरी से 5 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मितावली, आगरा, कैंट होते हुए जबलपुर आएगी।

No comments:
Post a Comment