मदद के लिए पहुंची थी परिचित के घर
सतना शहर की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग के ही एक परिचित और एक अन्य युवक है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना अंतर्गत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग स्कूली छात्रा अपने ही परिचित और उसके दोस्त की हैवानियत का शिकार हुई है। मदद के बहाने दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में अनूप कुशवाहा पिता गोविंद प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि संजय कुशवाहा निवासी सीधी की तलाश अभी जारी है।पुलिस ने मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को मोबाइल पर बात करने पर उसकी मां ने डांट दिया था। इस बात से वह नाराज हो गई थी। इसी के चलते वह घर से स्कूल जाने के बहाने निकली और सीधे अनूप कुशवाहा के घर पतेरी पहुंच गई। अनूप ने उसकी मदद का भरोसा दिलाया और मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। बाद में नाबालिग को झांसे में लेकर अपने एक अन्य दोस्त संजय कुशवाहा निवासी सीधी के साथ जाने को कहा। नाबालिग उसकी बातों में आकर संजय के साथ चली गई, लेकिन संजय के भी इरादे ठीक नहीं थे, लिहाजा उसने भी नाबालिग के साथ दरिंदगी की। नाबालिग वहां से निकल कर अपने घर वापस आई और घरवालों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया है जबकि संजय की तलाश की जा रही है।

No comments:
Post a Comment