कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जबलपुर पहुंचे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट यहां पूर्व, पनागर और सिहोरा विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। सिहोरा में उनका रोड शो भी आयोजित किया गया है। जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान पायलट ने कहा कि एमपी में इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बीजेपी से ऊब चुकी है।
सब कुछ कांग्रेस के पक्ष में
सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी को जो अपार जनसमर्थन मिला था। उसके बाद से मध्यप्रदेश में सब कुछ कांग्रेस के फेवर में चल रहा है। बीजेपी अंतरकलह से जूझ रही है, जिसका फायदा सीधा-सीधा कांग्रेस को मिलेगा।
कर्नाटक और हिमाचल में भी मोदी ने किए थे ऐसे ही दौरे
पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरों पर सचिन पायलट ने कहा कि हर चीज की एक सीमा होती है। पीएम मोदी तो कर्नाटक और हिमाचल पर भी तूफानी दौरे करने गए थे। लेकिन जनता लगातार मांग कर रही है कि इस मर्तबा प्रदेश में परिवर्तन हो। जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

No comments:
Post a Comment