सड़क दुर्घटना में प्रहलाद पटेल घायल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 7, 2023

सड़क दुर्घटना में प्रहलाद पटेल घायल


अमरवाड़ा के समीप हुआ हादसा, 4 -5 और अन्य लोग घायल

बीजेपी के स्टार प्रचारक और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है, छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के समीप हादसा हुआ। 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई,जबकि तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रांग साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवारों से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में चार से पांच अन्य लोगों के  घायल होने की खबर है। हादसे में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोट आई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद दूसरी गाड़ी से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।  

सिंगोड़ी बाईपास के पास निजी स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे एक टीचर की बाइक को उनकी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भूरा मोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि उसके साथ बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए, तत्काल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अन्य स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, उपचार के दौरान शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment