एक फिल्म में साथ आएंगे सलमान-शाहरुख - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 30, 2023

एक फिल्म में साथ आएंगे सलमान-शाहरुख


सलमान खान ने दिए संकेत, 28 साल पहले करण-अर्जुन में पैरेलल रोल में दिखे थे, 8 फिल्मों में से 7 में कैमियो किया

मुंबई। 

सलमान खान की 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म टाइगर-3 इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कामयाबी पर सलमान खान ने एक कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्होंने एक बड़ी जानकारी दी है। सलमान ने बताया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और वो जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। अगर ये खबर कन्फर्म होती है तो दोनों 1995 की फिल्म करण-अर्जुन के 28 साल बाद किसी बड़ी फिल्म में बतौर लीड हीरो हिस्सा बनेंगे। ये खबर उनके फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि जब भी शाहरुख और सलमान साथ नजर आए हैं तो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटे हैं। इसी साल दोनों एक-दूसरे की फिल्मों पठान और टाइगर-3 में कैमियो कर चुके हैं, जो दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं। ऐसे में दोनों को एक ही फिल्म में लीडिंग हीरो के रूप में देखना बेहद खास होगा। दोनों अब तक कुल 8 फिल्मों में साथ दिखे हैं, जिनमें से करण-अर्जुन और हम तुम्हारे हैं सनम के अलावा सभी फिल्मों में दोनों के कैमियो रहे हैं। सलमान और शाहरुख साल 2003 की फिल्म कल हो न हो में भी साथ नजर आने वाले थे, हालांकि सलमान ने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों अपने झगड़ों के चलते सुर्खियों में रहे थे।

-सब कुछ होगा सबके सामने
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बताया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म करने वाले हैं। उन्हें शाहरुख के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला है। जल्द ही उस पर काम शुरू होगा। सलमान ने कहा है कि जैसे ही सब फाइनल होगा, वो खुद इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। साल 1995 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों 1997 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ दिखे थे। हालांकि फिल्म में सलमान खान का कैमियो था। इसके 5 साल बाद दोनों हम तुम्हारे हैं सनम में नजर आए थे। फिल्म में वैसे तो सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो था, लेकिन दोनों को बराबर स्क्रीनटाइम मिला था। 2002 की फिल्म हम तुम्हारें हैं सनम के बाद से ही सलमान और शाहरुख सिर्फ एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते दिखे हैं।

No comments:

Post a Comment