दिल्ली।
दिल्ली की छात्रा के साथ ग्वालियर में रहने वाले रेलवे के लोको पायलट ने दुष्कर्म किया। उसने छात्रा को शादी का झांसा दिया था। फिर शादी से इन्कार कर दिया। छात्रा ने जब शादी की बात कही तो उसने धमकाया। छात्रा ने पड़ाव थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीबाई कालोनी में किराये का कमरा लेकर रहने वाली नर्सिंग छात्रा दिल्ली से पढ़ाई करने यहां आई थी। यहां उसकी मुलाकात सोहन पाल से हुई। सोहन पाल रेलवे में लोको पायलट है। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। सोहन ने उसे मिलने के बहाने बुलाया फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी से भी इन्कार कर दिया।

No comments:
Post a Comment