तेलुगु एक्टर रवि तेजा अपनी अपकमिंग फिल्म ईगल को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वहीं, आज मेकर्स ने एक्शन थ्रिलर फिल्म ईगल का टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी एक्शन फिल्म है। ईगल के टीजर की बात करें तो, टीजर में रवि तेज दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर सिगार पीते हुए एक्शन करते दिख रहे हैं। कुछ मिनटों के टीजर में रवि तेजा का स्टाइल और एक्शन देख दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए है। ईगल के टीजर में रवि तेजा के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास अवसारला, नवदीप और मधुबाला भी नजर आ रहे हैं। फैंस अभिनेता के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रवि तेजा के अलावा ईगल में अभिनेता नवदीप, श्रीनिवास अवसारला, मधुबाला, काव्या थापर भी नजर आने वाले हैं। ईगल में दर्शकों को रवि तेजा और अनुपमा परमेश्वरन की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म ईगल के लेखक कार्तिक घट्टमनेनी हैं। ईगल को 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Monday, November 6, 2023
रवि तेजा की फिल्म ईगल का टीजर रिलीज
तेलुगु एक्टर रवि तेजा अपनी अपकमिंग फिल्म ईगल को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वहीं, आज मेकर्स ने एक्शन थ्रिलर फिल्म ईगल का टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी एक्शन फिल्म है। ईगल के टीजर की बात करें तो, टीजर में रवि तेज दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर सिगार पीते हुए एक्शन करते दिख रहे हैं। कुछ मिनटों के टीजर में रवि तेजा का स्टाइल और एक्शन देख दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए है। ईगल के टीजर में रवि तेजा के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास अवसारला, नवदीप और मधुबाला भी नजर आ रहे हैं। फैंस अभिनेता के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रवि तेजा के अलावा ईगल में अभिनेता नवदीप, श्रीनिवास अवसारला, मधुबाला, काव्या थापर भी नजर आने वाले हैं। ईगल में दर्शकों को रवि तेजा और अनुपमा परमेश्वरन की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म ईगल के लेखक कार्तिक घट्टमनेनी हैं। ईगल को 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।

No comments:
Post a Comment