19 नवंबर को सैनिकों के साथ सिविलियन भी लगाएंगे दौड़
देशभक्ति, सेवा और शौर्य की मिसाल बन चुका सेना का मध्य भारत एरिया अपने 200 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन 19 नवंबर को होगा जिसकी जानकारी मध्य भारत एरिया के लेफ्टिनेंट जनरल मणि कुमार दास द्वारा पत्रकार वार्ता में दी। लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने बताया की 15 जनवरी 2024 को आर्मी डे परेड का आयोजन होने जा रहा है इस दिन को खास बनाने के लिए मध्य भारत एरिया तैयारी में जुटा हुआ है । इस बीच आम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने और इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूर्य हाफ मैराथन आयोजित किया जा रहा है , जिसमें भारतीय सैनिक और आम नागरिक मिलकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान करेंगे। जबलपुर में अपने आप में यह पहला और अनूठा प्रयास है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, भारतीय नागरिकों को सेना के साथ जोड़ना और शारीरिक फिटनेस को प्रमोट करना है। आयोजन को बेमिसाल बनाने के मकसद से न केवल भारतीय सैनिक बल्कि आम नागरिक भी दौड़ का हिस्सा बनेंगे, खास बात यह है कि संस्कारधानी जबलपुर में हो रहे हैं इस आयोजन में देश भर के कोने कोने से नागरिक आएंगे और सैनिक भी मैराथन में दौड़ लगाएंगे। लेफ्टिनेंट जनरल ने उम्मीद जताई है कि 19 नवंबर को होने जा रहे इस गरिमामय आयोजन में हजारों की तादाद में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment