आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर, लगवाए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 28, 2023

आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर, लगवाए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

सिखों से एयर इंडिया के बायकॉट करने की मांग की

अमृतसर। 

आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने अमृतसर में विभिन्न जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए हैं। हालांकि पन्नू ने दावा किया है कि यह नारे उन्होंने एयरपोर्ट पर लिखवाए हैं, जबकि यह नारे भंडारी ब्रिज के नीचे लिखे हुए मिले। उन्होंने सिखोंं से एयर इंडिया का बायकॉट करने के लिए भी कहा है। आतंकी पन्नू ने कहा कि एयर इंडिया में सफर न किया जाए। 1984 के बाद से ही सिखोंं का कत्लेआम किया गया है। एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए। कोई भी सिख इस एयर इंडिया में सफर न करे।

-पन्नू ने यात्रियों को दी धमकी
बता दें कि पन्नू ने इससे पहले भी धमकी दी थी कि इस फ्लाइट में सफर न किया जाए। जो भी इस फ्लाइट में सफर करेगा, वह अपने रिस्क पर करेगा। इसके पश्चात भारत सरकार हरकत में आई और एनआईए की तरफ से पन्नू के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।

-कनाडा के कमिश्नर क्या बोले
उल्लेखनीय है कि कनाडा के कमिश्नर संजय कुमार वर्मा का अमेरिका और कनाडा को लेकर ब्यान सामने आया था। वर्मा ने कहा था कि अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की साजिश में भारतीय कनेक्शन को लेकर कुछ कानूनी सबूत दिए है।

अमेरिका द्वारा जिस भारतीय कनेक्शन की बात कही गई है, उसका मतलब भारत सरकार से कनेक्शन नहीं है, बल्कि भारत में रह रहे कुछ लोगों से इसे जोड़कर देखा गया है। कमिश्नर के ब्यान के बाद पन्नू ने दोबारा खालिस्तान के नारे लिखवाए है।

No comments:

Post a Comment