मोबाइल भेजे फॉरेंसिक जांच के लिए, जिस खाते में भेजे थे 30 लाख, वो खाता निकला फर्जी
लखनऊ।एटीएस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के पंजाब से गिरफ्तार एजेंट अमृत गिल के अन्य साथियों की भी तलाश कर रहा है। अमृत के दो मोबाइल फोन को फारेंसिक जांच कराई जाएगी, जिससे उससे डिलीट की गई सामग्री के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके। एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि दिल्ली के जिस बैंक खाते से गाजियाबाद निवासी रियाजुद्दीन के खाते में कई किश्तों में सर्वाधिक लगभग 30 लाख रुपये भेजे गए थे, वह खाता फर्जी पते पर खोला गया था। एटीएस इस खाते के संचालक के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है। रियाजुद्दीन के खाते में दो माह में 70 लाख रुपये भेजे गए थे। इनमें अन्य बड़ी रकम केरल, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के खातों से भेजी गई थी। एटीएस की टीमों को जांच के लिए इन राज्यों में भी भेजा जा रहा है। एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार एजेंट अमृत गिल से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि उसने आइएसआइ हैंडलर को भटिंडा में सेना के टैंकों की फोटो भेजी थीं। लगभग डेढ़ वर्ष से आइएसआइ के संपर्क में अमृत द्वारा सेना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी साझा किए जाने का संदेह है। इसके चलते ही उसके मोबाइल फोनों को फारेंसिक जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी है। एटीएस ने अमृत पाल व रियाजुद्दीन को लखनऊ जेल में दाखिल कराया है। इन दोनों से पहले एटीएस बिहार की बेतिया जेल में बंद इजहारुल को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा। इजहारुल से पूछताछ के बाद रियाजुद्दीन व अमृत गिल को भी पुलिस रिमांड पर जाएगा। अमृत गिल को सैन्य छावनी के टैंकों की सूचनाएं आइएसआइ से साझा करने के बदले रियाजुद्दीन के माध्यम से रकम उपलब्ध कराई गई थी।
एटीएस अब पहले इजहारुल से पूछताछ में टेरर फंडिंग की कड़ियां खंगालेगा। एटीएस ने शुरुआती जांच के बाद रियाजुद्दीन, इजहारुल व अमृत गिल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी। भटिंडा के फूल क्षेत्र स्थित दुल्लेवाल गांव निवासी अमृत गिल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था। उससे पूछताछ के बाद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में फरीदनगर निवासी रियाजुद्दीन को भी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
एटीएस अब पहले इजहारुल से पूछताछ में टेरर फंडिंग की कड़ियां खंगालेगा। एटीएस ने शुरुआती जांच के बाद रियाजुद्दीन, इजहारुल व अमृत गिल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी। भटिंडा के फूल क्षेत्र स्थित दुल्लेवाल गांव निवासी अमृत गिल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था। उससे पूछताछ के बाद गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में फरीदनगर निवासी रियाजुद्दीन को भी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

No comments:
Post a Comment