जबलपुर के कांचघर चौक पर राहुल गांधी का एलान, तीन विधानसभा में निकले रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मैंने 4 हजार से ज्यादा किमी पैदल चल कर देश को जोड़ने की कोशिश की। आपने साथ दिया, कोशिश कुछ हद तक कामयाब भी हुई। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान तो खुल गई। लेकिन अब तक दलित, आदिवासी, पिछड़ों का हक नहीं मिला। जब-जब पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों के साथ हक और इंसाफ की बात आती है तो मोदी हों या शिवराज दोनों खामोश हो जाते हैं। मेरी अगली लड़ाई कमजोरों को हक दिलाने की होगी और इसकी शुरूआत इसी प्रदेश से होगी। ये एलान कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कांचघर चौक पर आयोजित सभा के दौरान किया।
पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शीतलामाई इलाके से निकले रोड शो का समापन कांचघर चौक तक किया गया। जहां पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी से किसको फायदा मिला, आप तय कर लें। आप बिजली का बटन ऑन करते हैं तो महंगी बिजली बेचने वाले अडानी की जेब में पैसा पहुंच जाता है।
तोमर का बेटा भ्रष्ट, मोदी चुप-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ। पैसों के लेन-देन का। करोड़ों-अरबों की डील हो रही है। लेकिन ईडी, सीबीआई, इंकम टैक्स किसी ने भी कार्रवाई की। मोदी और शिवराज ने क्यों चुप्पी साध ली। क्या ईडी, सीबीआई और इंकम टैक्स सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए बने हैं।
यहां पर बेरोजगारों की फौज खड़ी-
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर बेरोजगारों की फौज खड़ी है। इतनी मेहनत से बच्चे पढ़ाई करते हैं और नौकरी नहीं मिलती। अडानी और अंबानी की कंपनियों में कितने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को नौकरियां मिली हैं। उज्जैन और सीधी की चर्चित घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये प्रदेश को रेप, अत्याचार, घोटाला और बेरोजगारी के मामले में कैपिटल हो गया है। ये सब मुख्यमंत्री शिवराज का कमाल है।
गारंटी देता हूं, कर्जा माफ होगा-
राहुल गांधी ने रोड शो और आमसभा के जरिए महाकोशल की सभी 38 सीटों को साधने के लिए कांग्रेस के वचन पत्र मे लिए गए वचनों को दोहराया। राहुल गांधी ने कहा कि गारंटी है कि किसानों का कर्जा माफ होगा। हमने छत्तीसगढ़, कर्नाटक में किया और मध्य प्रदेश में करेंगे। उन्होंने कहा कि गैस के दास कम करने के साथ महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वचन भी पूरा करेंगे।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब-
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का रोड शो का आगाज पंडा की मढ़िया से हुआ। देर शाम तक चलने वाले इस रोड शो के बहाने शहर की तीन सीटों के साथ महाकोशल की सभी 38 सीटों को साधा गया। प्रचार वाहन में सवार अपने नेता राहुल गांधी की झलक पाने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया। रोड शो के दौरान बैंड बाजों के साथ हवाओं में ध्वज लहराते कांग्रेसियों ने एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान लोगों के हुजूम से सड़क लबालब रही, वहीं मकानों और बिल्डिंगों की छतों से भी लोगों ने राहुल को निहारा, फूल बरसाए और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वाहन में सवार राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के साथ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी तरुण भनोत मौके-मौके पर राहुल गांधी से बतियाते चल रहे थे। कुछ देर के लिए राहुल गांधी लकड़ी के बने हल को भी हाथों में थामकर हवा में लहराया। जो किसानों के साथ होने और हर दुखदर्द में शामिल होने का संकेत था।
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता-
राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये। राहुल गांधी सुरक्षा के कड़े पहरे में रहे। बिना अनुमति उनके पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं मिली। वे ही नेता मिले, जिन्हे अनुमति मिली। सुरक्षा धेरे में पहले सीआरएफ का विशेष दस्ता रहा। इसके बाद प्रदेश, जिला का पुलिस बल का घेरा था। राहुल गांधी की सुरक्षा में करीब 400 से ज्यादा जवान तैनात किये गये। इनके अलावा दो एएसपी, सीएसपी, टीआई, एसआई तैनात रहे।

No comments:
Post a Comment