उत्तरकाशी टनल हादसा - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, November 22, 2023

उत्तरकाशी टनल हादसा

मदद के लिया डीआरडीओ ने भेजे रोवर

उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने का अभियान जोरों जोरो से जारी है। इस रेस्क्यू अभियान में मदद के लिए डीआरडीओ ने रिमोट से चलने वाले दो रोवर भेजे हैं। जिसको रोबोट भी कह सकते है. जिनमें से पहला है कन्फाईंड रोव यानि कि दक्ष मिनी और दूसरा है सर्विलेंस रोव यानि कि दक्ष स्काउट।

कन्फाईंड रोव की खासियत-
इसका इस्तेमाल आईइडी को हैंडल करने में होता है, जो कि बैटरी से दो घंटे चल सकता है। जानकारी के अनुसार इसकी रेंज 200 मीटर तक की है। मैनीपुलेटर आर्म के जरिये 20 किलो समान उठा सकता है। इसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगे हैं। इसे रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये कमांड एंड कंट्रोल किया जा सकता है।

सर्विलेंस रोव की खासियत-
इसका यूज निगरानी के साथ बम को डिफ्यूज करने में किया जाता है। ये किसी भी तरह की जमीन पर चल सकता है, सीढ़ी पर चढ़ सकता है और ढ़लान से उतर सकता हैं। आगे पीछे चारों ओर देखने के लिये कैमरा लगे हैं, इसे दिन और रात में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

दोनों में मास्टर कंट्रोल बैग पैक बेस्ड-
बड़ी बात दोनों व्हीकल का मास्टर कंट्रोल बैग पैक बेस्ड है। आसानी से लेकर कही भी आ जा सकते हैं। बचाव अभियान में लगी एजेंसियों की मांग पर डीआरडीओ ने यह रोबोट भेजा है। हालांकि ये साफ नहीं है एजेंसी इसका कैसे इस्तेमाल कर रही है, डीआरडीओ की माने तो यह निर्देश के मुताबिक यह परफेक्ट काम करता हैं।

क्या है पूरा मामला-
करीब दस दिन पहले सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने से 41 श्रमिक अंदर फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि अभी तक की मेहनत रंग नहीं ला सकी। लेकिन मजदूरों को सुरंग से निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment