दोपहर 3 बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान
तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। तेलंगाना में दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। शुरुआत में धीमी शुरुआत के बाद राज्य में मतदान प्रतिशत में तेजी आई है।इंद्रसेन रेड्डी ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट-
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अपनी पत्नी रेणुका के साथ हैदराबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल ने कहा कि यह मतदाताओं का दिन है और अगर आप चाहते हैं कि लोकतंत्र जिंदा रहे तो आपको वोट देना चाहिए। इसे छुट्टी के दिन के तौर पर मत देखिए।
अभिनेताओं ने भी डाला वोट-
फिल्म अभिनेता ब्रह्मानंदम ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही अभिनेता जगपति बाबू ने हैदराबाद में फिल्म नगर कल्चरल सेंटर पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में डाला वोट। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने किया मतदान।
ईवीएम की खराबी के चलते 45 मिनट रुकी वोटिंग-
तेलंगाना की कामारेड्डी विधानसभा सीट पर ईवीएम की खराबी के चलते करीब 45 मिनट तक वोटिंग रुकने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बूथ नंबर 253 पर ईवीएम में खराबी आई। हालांकि 45 मिनट बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई।
ईवीएम की खराबी के चलते 45 मिनट रुकी वोटिंग-
तेलंगाना की कामारेड्डी विधानसभा सीट पर ईवीएम की खराबी के चलते करीब 45 मिनट तक वोटिंग रुकने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बूथ नंबर 253 पर ईवीएम में खराबी आई। हालांकि 45 मिनट बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई।


No comments:
Post a Comment