भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयपुर में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। भजनलाल के अलावा दीया कुमारी सिंह और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली। दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।
पहली बार बने विधायक-
भजनलाल शर्मा इस बार चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। ऐसे में उनपर भरोसा जताकर भाजपा ने भविष्य की राजनीति को साधने का काम किया है। बता दें बीते मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया था। दीया कुमारी सिंह और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है।जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं। जबकि प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक बने हैं।

No comments:
Post a Comment