माशिमं का फैसला: मोबाइल को उपयोग प्रतिबंधित, एप से होगी निगरानी
फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पेपर लीक रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब मंडल से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया में जो भी लोग शामिल होंगे, वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बार हर केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। अब तक यह थाना स्तर पर ही रहते थे। इस दौरान कोई गोपनीयता भंग करते पकड़ा जाता है तो उस पर 10 लाख तक का जुर्माना और 10 साल का कारावास भी हो सकता है। इसके लिए मंडल ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर वायरल का मामला सामने आया था। इस वजह से मंडल ने अभी से ही प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के लिए तैयारी शुरू की है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी। इसके अलावा परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए मंडल एप भी तैयार कर रहा है। जिन कर्मचारियों की इसमें ड्यूटी रहेगी, उनका मूवमेंट एप पर भी नजर आएगा। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न जिलों में मंडल अन्य कर्मचारियों का सहयोग लेता है। इस वजह से कलेक्टर प्रतिनिधि इन पर नजर रखेंगे। यह ठीक वैसी ही व्यवस्था होगी तरह से मतदान केंद्रों पर होती है।-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन ने वर्ष 2024 में आयेाजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से होगी। परीक्षा में जिले से 10वीं के 25811 नियमित विद्यार्थी व 1515 स्वध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 102 केंद्र होंगे। वहीं 12 वीं बोर्ड में 21409 नियमित विद्यार्थी व 1294 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे। 12 वीं की परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र हैं। जबलपुर संभाग से 10 वीं के 153427 विद्यार्थी व 12 वीं के 135346 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं। सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन ने वर्ष 2024 में आयेाजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी। वहीं 10वीं के पेपर 13 मार्च व 12वीं के पेपर 2 अप्रैल को खत्म होंगे।

No comments:
Post a Comment