पंजाब में डेढ़ लाख रुपये की सिगरेट चोरी - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, December 9, 2023

पंजाब में डेढ़ लाख रुपये की सिगरेट चोरी


पंजाब के कपूरथला जिले में चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक गोदाम से रात में दो चोरों ने ताला तोड़ लगभग डेढ़ लाख रुपये की सिगरेट चोरी कर ली। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हो गई है। मामला पुरानी दाना मंडी क्षेत्र की है। वारदात सिगरेट के होलसेल व्यापारी के गोदाम में अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना-2 पुलिस ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। पुरानी दाना मंडी क्षेत्र में सिगरेट के होलसेल व्यापारी विवेक गुप्ता ने बताया कि उनके घर के नजदीक ही एक घर में उनका गोदाम है। देर रात लगभग दो बजे दो चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और महंगे ब्रांड की सिगरेट के तीन बड़े डिब्बे चोरी कर ले गए। व्यापारी ने बताया कि चोरी हुआ माल शुक्रवार की शाम ही आया था। उन्हें शक है कि इस वारदात में किसी जानकार का ही हाथ है। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी थाना-2 एसएचओ केवल सिंह ने टीम समेत पड़ताल की। केवल सिंह ने बताया कि गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है।

No comments:

Post a Comment