डंकी का ट्रेलर रिलीज - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, December 5, 2023

डंकी का ट्रेलर रिलीज

फैंस का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

लंबे समय से फैंस डंकी का इंतजार कर रहे है। हाल ही में शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। फिल्म के ट्रेलर को ड्रॉप 4 नाम दिया गया है। मंगलवार को इसके जारी होते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। डंकी के टीजर और दो गानों के बाद दर्शक इसके ट्रेलर को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थे। फैंस की इस मांग को पूरी करते हुए मेकर्स ने तीन मिनट एक सेकंड लंबा ड्रॉप 4 जारी किया है। ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भारतीय सिनेमा अपने शिखर पर है। सिनेमा का सही मायने में यही मतलब है। दूसरे ने लिखा, इमोशन + एक्शन + कॉमेडी + ड्रामा + दोस्ती, थिएटर में अनुभव पूरी तरह से रोलरकोस्टर राइड जैसा होगा, अब पूरे भारत के दर्शक देखेंगे कि बिना हिंसा, बिना एक्शन के कैसे 500 करोड़ की कमाई की जाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, इस दिसंबर जनता को पता चल जाएगा कि असली सिनेमा क्या होता...।



No comments:

Post a Comment