स्टूडेंट लैब में तैयार कर रहे नकली ड्रग्स - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, December 11, 2023

स्टूडेंट लैब में तैयार कर रहे नकली ड्रग्स

ग्रेजुएट लड़की निकली तस्करों के नेटवर्क की सरगना

जोधपुर। 

युवाओं की रगों में जहर खोलने वाले ड्रग्स को पैडलर राजस्थान के मार्केट में खपा रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि खतरनाक केमिकल के प्रयोग से नकली ड्रग तैयार की जा रही है। पढ़े-लिखे स्टूडेंट्स इस नकली ड्रग को पर्सनल लैब या घरों में बनाकर बेच रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसे ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पैडलर बनाया जा रहा है जो मौज-शौक के लिए पैसा चाहते हैं। इस गैंग में लड़कियां भी शामिल हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स तक इस नशे को पहुंचा रही हैं। 12 दिन पहले जोधपुर पुलिस सीमा बिश्नोई नाम की एक ड्रग पैडलर को 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पूछताछ हुई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। बाजार में बिक रही नकली एमडी ड्रग्स असल से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है। इसकी कुछ ही डोज लेने से मौत भी हो सकती है। सीमा से पूछताछ की गई तो पता चला कि जिसे वह एमडी ड्रग्स बताकर बाजारों में बेच रही थी, वे नशीली गोलियां हैं। इनमें सिंथेटिक केमिकल मिलाकर पूरे राजस्थान में सप्लाई किया जा रहा था और ये पूरा नेटवर्क जालोर से कंट्रोल हो रहा था। 17 नवंबर को जोधपुर की डीएसटी टीम व हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने ऑपरेशन जैकपॉट चलाकर गायत्री नगर में कार्रवाई करते हुए 95 ग्राम एमडी बरामद किया था। पुलिस ने मौके के सांचौर के गोलिया कालुपुरा निवासी मनोहरलाल (26) पुत्र जयकिशन सारण, सांचौर सांकड निवासी अशोक (23) पुत्र हनुमानाराम विश्नोई, बालेसर विष्णुनगर दुगड़ निवासी अशोक (23) पुत्र बगड़राम व सांचौर दाता हाल गायत्री नगर निवासी सहित एक महिला पैडलर नवरंग विश्नोई (25) पत्नी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में महिला पैडलर नवरंग ने बताया कि वह छोटी-मोटी पैडलर है, असली सप्लायर तो सीमा है, जिससे वह ये ड्रग्स लेकर आई थी। नवरंग ने पुलिस को बड़ा इनपुट दिया और बताया कि उसके पास अभी बड़ी खेप आने वाली है। पहले से अलर्ट पुलिस ने नवरंग के बताए अनुसार कुछ ही घंटों बाद विवेकानंद नगर में एक मकान पर दबिश दी थी। यहां एक युवती स्कूटी से माल सप्लाई करने जा रही थी, तभी उसे दबोच लिया गया। उसके पास 850 ग्राम एमडी बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई।

No comments:

Post a Comment