ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म के टीजर में कई दमदार एरियल एक्शन सीन की झलक देखने को मिली है। फिल्म में मेकर्स ने काफी अच्छा वीएफएक्स और सीजीआई वर्क करवाया है। फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। टीजर में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर भी नजर आएँगे। वो इसमें ग्रपि कैप्टन राकेश रॉकी सिंह के रोल में दिखाई देंगे। वहीं ऋतिक इसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभाती दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे। मेकर्स इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने का प्लान कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे-
ब्रिटिश स्टूडियो ने वीएफएक्स किया काम-
इसकी शूटिंग असम, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर और मुंबई में की गई है। शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के वीएफएक्स पर ब्रिटिश विजुअल इफेक्ट्स कंप्यूटर एनिमेशन स्टूडियो डीएनईजी (डबल नेगेटिव) ने 6 महीने तक काम किया है। यह फिल्म पहले 30 सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी पर कोरोना के चलते डिले हो गई थी। फिल्म में कई रियल लाइफ इंडियन एयरफोर्स कैडेट्स ने भी काम किया है।

No comments:
Post a Comment