भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया। इसी के साथ डिप्टी सीएम के लिए दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को चुना गया है। वहीं वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और बीजेपी के महामंत्री हैं। विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा के टिकट पर जीते विधायकों ने उन्हें अपना नेता माना। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया। विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे। भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। वह संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था। पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था। सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी।

No comments:
Post a Comment