लोकायुक्त ने सिवनी बीज निगम की सीड इंस्पेक्टर को किया ट्रैप - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, December 12, 2023

लोकायुक्त ने सिवनी बीज निगम की सीड इंस्पेक्टर को किया ट्रैप

20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एमपी के सिवनी स्थित बीज निगम आफिस में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। तृष्णा चौहान द्वारा बीज प्रमाणीकरण टैग जारी करने व हस्ताक्षर करने के एवज में उक्त राशि ले रही थी।

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम पिंडरई जिला सिवनी निवासी शिवनाथ पिता रामकरण चंद्रवंशी उम्र 38 वर्ष ने सिवनी स्थित बीज निगम के आफिस में बीज प्रमाणीकरण के लिए आवेदन दिया था। उक्त बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने वा उक्त टैगों पर अपने हस्ताक्षर करने के लिए सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। तृष्णा चौहान द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत शिवनाथ ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी से की। इसके बाद मंगलवार को रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए लेकर बीज निगम के आफिस पहुंचा। जहां पर इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को जैसे ही रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम की इंस्पेक्टर मंजू तिर्की, स्वप्रिल दास सहित पांच सदस्यीय दल ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।

No comments:

Post a Comment