पीएम मोदी को चुनौती देंगे नीतीश कुमार - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, December 11, 2023

पीएम मोदी को चुनौती देंगे नीतीश कुमार

2024 लोकसभा चुनाव: रोहनिया से फूकेंगे चुनावी बिगुल

अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टियां अपनी कमर कस ली हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाले इलाके रोहनिया में एक जनसभा करने जा रहे हैं। इसकी पुष्टी बिहार के मंत्री और जदयू के सचिव श्रवण कुमार ने की है। बिहार सीएम की जनसभा के लिए स्थल को अंतिम रूप देने के लिए श्रवण कुमार ने कुछ स्थानीय नेताओं के साथ शनिवार को रोहनिया का दौरा किया। रोहनिया जनसभा में पूर्वांचल क्षेत्र के पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पीएम के संसदीय क्षेत्र में होने वाली यह रैली 2024 चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पहली रैली होगी। इस रैली वाराणसी के अलावा, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फूलपुर, अंबेडकर नगर और मिर्जापुर पर फोकस किया जाएगा। जदयू के सचिव ने आगे कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं ने गलतियां कीं, जिसके कारण लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में थोड़ी देरी हुई है। अब हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि आगे कोई गलती न हो।

No comments:

Post a Comment