शाहरुख खान ने साल 2023 में सिनेमा को दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। साल के आखिर में शाह रुख एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग मूवी डंकी कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। शाहरुख खान 12 दिसंबर की सुबह वैष्णो देवी मंदिर में स्पॉट किए गए। जम्मू-कश्मीर के कटरा से शाह रुख का वीडियो सामने आया है। पीटीआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए क्लिप में शाहरुख को अपने बॉडीगार्ड के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हुए देखा गया। इस दौरान शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं। वीडियो में अभिनेता ब्लैक कलर की हुडी में अपना मुंह छुपाते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। पठान की रिलीज से पहले अभिनेता माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। सितंबर में शाह रुख खान की जवान रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले भी शाह रुख ने माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। अब देखना होगा कि डंकी का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है।
Tuesday, December 12, 2023
डंकी की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।

No comments:
Post a Comment