फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख पर बड़े एक्शन की अटकलें
पिछले दिनों बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना के बाद केंद्रीय एजेंसी के निदेशक राहुल नवीन सोमवार रात कोलकाता पहुंचे हैं। राहुल आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राहुल मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि राशन घोटाले में फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को ढूंढने के लिए नया फैसला हो सकता है। बता दें कि राशन घोटाले में फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को ढूंढने के लिए नया फैसला हो सकता है। तलाशी के दौरान ही ईडी की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें तीन अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पूरी खबर जाएगी। बता दें कि शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो ईडी पर हमला करवाने वाला मास्टरमाइंड के बांग्लादेश फरार होने की आशंका है। बताते चलें कि भीड़ ने तीन अधिकारियों पर हमले किए थे। वहीं, एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था।-ईडी ने पुलिस की भूमिका पर उठाया सवाल
केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को बयान जारी कर पुलिस की भूमिका की कड़ी आलोचना की है। एजेंसी ने कहा कि राज्य पुलिस ने संदेशखाली में हुई घटना में केवल जमानती और गैर-अनुसूचित अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की है तथा उसे शिकायत की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। ईडी ने कहा कि बनगांव में टीएमसी नेता शंकर आढ्य के घर छापेमारी के बारे में पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के बाद भी अधिकारियों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। भीड़ ने एजेंसी के वाहनों पर पथराव किए।
उद्धव गुट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
मुंबई के जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में उद्धव गुट के नेता और विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से संबंधित 7 स्थानों पर ईडी के छापे चल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर के जोगेश्वरी इलाके में एक लग्जरी होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कुछ इकाइयों के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एजेंसी मुंबई में करीब सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इनमें वायकर और उसके कुछ सहयोगियों तथा अन्य के परिसर भी शामिल हैं। वायकर (64) उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से शिवसेना के विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें विधायक पर एक बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर एक पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए अवैध रूप से मंजूरी प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इस डील से बीएमसी को भारी नुकसान हुआ।
ईडी ने खनन कारोबारी के यहां मारा छापा
अवैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।अब ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर पहुंची। यह कार्रवाही सेक्टर 17 में चल रही है। खनन कारोबारी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। यमुनानगर के जठलाना एरिया में इन्होंने खनन की साइट ली हुई है। यह एरिया अवैध माइनिंग को लेकर हमेशा चर्चा में भी रहता है। इसी क्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट वरयाम सिंह ने हाई कोर्ट में अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई हुई है।सिंह का आरोप है कि वैध खनन की आड़ में कुछ माइनिंग के ठेकेदार अवैध खनन करते हैं और यमुना नदी की धारा को भी बाधित करते हैं। यह भी आरोप है कि यह सारा धंधा प्रशासन की मिली भगत द्वारा ही चलता है।

No comments:
Post a Comment