ईवीएम: जनता की आशंका दूर कर रहा चुनाव आयोग - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, January 12, 2024

ईवीएम: जनता की आशंका दूर कर रहा चुनाव आयोग


ईवीएम और वीवीपैट को लेकर विपक्षी पार्टियों के आरोप के बीच चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली कार्यालय (सीईओ) द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिससे कि आम नागरिक की आशंका दूर की जा सके। पिछले कुछ वर्षों में चुनाव से पहले व परिणाम आने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को लेकर राजनीति शुरू हो जाती है। पिछले दिनों कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आइएनडीआइए गठबंधन के प्रतिनिधियों को बुलाने की मांग की थी।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है। उसका कहना है कि चुनाव में ईवीएम के उपयोग पर पूरा विश्वास है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। विपक्षी पार्टियों के इस तरह के आरोप के कारण आम नागरिक में गलत संदेश जा रहा है। इसे ध्यान में रखकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। सीईओ कार्यालय के कर्मचारी ईवीएम व वीवीपैट लेकर आम नागरिक के बीच पहुंच रहे हैं। उन्हें इसके माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। कोई भी व्यक्ति ईवीएम का बटन दबाकर देख सकता है कि उसके द्वारा किया गया वोट वीवीपैट में दिख रहा है या नहीं। सीईओ कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भी इस तरह का अभियान चलाया गया था। 14 मार्च तक यह अभियान चलेगा।

No comments:

Post a Comment