मृतक के परिजन ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या का आरोप
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पटना के भाजपा नेता आशीष बहरे ने गोली मारी है। घटना का कारण अज्ञात है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य के मुताबिक शुक्रवार 26 जनवरी की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पाटन थाना के चौधरी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 की है।पुलिस के मुताबिक रिमझा निवासी किसान रामराज नर्देसरिया शुक्रवार की रात 11 बजे अपने चचेरे भाई राघव को घर छोड़ने चौधरी मोहल्ला आए थे। राघव को घर छोड़ने के बाद जब रामराज अपने घर रिमझा गांव जा रहा था, तभी बीजेपी नेता आशीष बहरे और उसके साथी पप्पू बर्मन से किसी बात को लेकर रामराज का विवाद हो गया। इस बीच गुस्से में आशीष ने बंदूक निकाली और सीधे रामराज पर फायर कर दिया. गोली रामराज के पेट में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।
घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार-
गांव के लोग घायल रामराज को पाटन अस्पताल ले गए। यहां हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही रामराज ने दम तोड़ दिया। पाटन थाना पुलिस ने आशीष और उसके साथी पप्पू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई अनुराग का आरोप है कि बीजेपी नेता आशीष बहरे ने गोली मारी है। घटना के बाद बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ फरार हो गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अपनी राजनीतिक धौंस जमाने के लिए आशीष ने शराब के नशे में धुत होकर रामराज को गोली मार दी।
पहले भी की है लोगों से मारपीट-
बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष बीजेपी का स्थानीय नेता है। उसके कई बड़े नेताओं से भी संबंध है। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (ग्रामीण) में भी कई पदों पर रह चुका है। बीजेपी नेता आशीष का साथी पप्पू बर्मन भी आदतन अपराधी बताया जा रहा है। वह कुछ माह पहले ही धारा 307 के मामले में जेल से छूटकर आया था। मृतक के भाई अनुराग का कहना है कि तीन माह पहले भी एक आदिवासी युवक के साथ इन लोगों ने मारपीट की थी।

No comments:
Post a Comment