शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के फैसले पर संजय राउत का तंज
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर आज फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को अयोग्यता याचिकाओं पर 31 दिसंबर तक फैसला देने के लिए कहा था। इस मामले पर आज शिवसने (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं। वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं आरोपी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को न्यायमूर्ति बनाया है। हालांकि, अगर न्यायमूर्ति अपराधी (सीएम) के घर में बार-बार बैठता है तो आप क्या समझोगे।संजय राउत ने आगे कहा कि आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम को फैसले के बारे में जानकारी है और मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि शिंदे सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सांठगांठ हो चुकी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने इसे मैच फिक्सिंग करार दिया है।

No comments:
Post a Comment