नयनतारा की अन्नपूर्णी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, January 10, 2024

नयनतारा की अन्नपूर्णी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

उठी नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग, मुम्बई और जबलपुर में एफआईआर

नयनतारा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उनकी फिल्म अन्नपूर्णी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और उसके बाद से कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है। अन्नपूर्णी पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है। जिसके बाद मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग उठ गई है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे इश्यू पर बात कर रहे हैं।

जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई है। बताया गया है कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्रीराम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे।

बायकॉट नेटफ्लिक्स हुआ ट्रेंड
ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसके बाद से बायकॉट नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा-हम आपको सख्त चेतावनी दे रहे हैं नेटफ्लिक्स इंडिया। अपनी इस फिल्म को तुरंत हटा लें अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

No comments:

Post a Comment