चुनाव के पहले राष्ट्पति की जमकर किरकिरी
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इससे पहले, राष्ट्रपति जो बाइडन की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल, उनके बेटे हंटर बाइडन पर कर संबंधी नौ आरोप हैं। इन आरोपों के चलते बाइडन को प्रतिद्वंद्वियों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, हंटर ने गुरुवार संघीय अदालत में पेश होकर खुद को निर्दोष बताया है। पिछले महीने रिपब्लिकन जांचकर्ताओं ने बंद कमरे में गवाही देने की बात कही थी, जिस पर हंटर ने साफ कर दिया था कि वे सार्वजनिक तौर पर ही गवाही देंगे। इसी को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के प्रभुत्व वाली सदन की दो समितियां अवमानना प्रस्तावों पर चर्चा कर रही थीं।-यह हैं आरोप
11 जनवरी 2024 को 53 साल के हंटर पर संघीय करों का भुगतान करने से इनकार करने के नौ मामलों में मुकदमा चलाया गया। इस मामले में सात दिसंबर को एक अभियोग पत्र जारी किया गया था। इसमें आरोप लगाया है कि जो पैसा सरकार के पास जाना चाहिए था, वो अपने निजी कामों पर खर्च किया गया। डेलावेयर में 2018 में बंदूक की अवैध खरीदारी के अलावा हंटर पर गुंडागर्दी के तीन और दुराचार के छह नए आरोप लगाए गए। अमेरिका में मादक पदार्थ का सेवन करने वाला शख्स अपने पास बंदूक या कोई अन्य हथियार नहीं रख सकता है, लेकिन आरोपों के अनुसार, हंटर ने ऐसा कर अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया था। प्रॉसिक्यूटर ने आरोप लगाया है कि 2016 से 2020 के बीच सात मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की, लेकिन इस पर कर्ज चुकाने की बजाय उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड्स, ड्रग्स, महंगी कारों, लग्जरी होटल और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइलस पर खर्चा किया।

No comments:
Post a Comment