वोडाफोन आइडिया ने खो दिए 20.44 लाख कस्टमर
भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े, जबकि भारती एयरटेल के कस्टमर्स की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ट्राई के मंथली कस्टमर डेटा में यह बात सामने आई। वहीं, संकटग्रस्त टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं मिली अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस कस्टमर खोए।आंकडों के मुताबिक, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नए यूजर्स जुड़ें और उसके कुल कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई। सितंबर में उसके 44.92 करोड़ कस्टमर थे। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के कस्टमर की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल कस्टमर्स की संख्या 37.81 करोड़ हो गई। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के कस्टमर की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई। बता दें कि नकदी की कमी से जूझ रही वोडाफोन आइडिया लिमिटेड फंड जुटाने की समस्या और ग्राहकों की लगातार घटती संख्या से जूझ रही है।

No comments:
Post a Comment