सीबीआई और ईडी 8 माह पहले बुला सकती थी: केजरीवाल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, January 4, 2024

सीबीआई और ईडी 8 माह पहले बुला सकती थी: केजरीवाल


दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के तीन समन मिलने के बाद भी पेश नहीं होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए साथ ही अपनी पार्टी के उन नेताओं का बचाव भी किया जो जेल गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि शराब घोटाला ये शब्द आपने बीते एक साल में कई बार सुना होगा। इसे लेकर कई जांच हुई और कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई लेकिन आज तक इस मामले में एक पैसे का भी हेर-फेर नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार वाकई में हुआ है तो करोड़ों रुपये कहां गए, क्या हवा में उड़ गए? सच्चाई ये है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। होता तो पैसा भी मिलता। खुले आम गुंडागर्दी चल रही है किसी को भी पकड़ के जेल में डाल रहे हैं। अब ये मुझे भी गिरफ्तार करना चाहते हैं। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है। सीएम आगे बोले, भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की साजिश रच रही है। आठ महीने पहले मुझे सीबीआई ने बुलाया था तो मैं गया था, ईडी भी मुझे पहले बुला सकती थी। लेकिन इन्होंने तब नहीं बुलाया अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये मुझे समन भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मेरे जैसे ईमानदार नेताओं पर शिकंजा कसना चाहती है, जेल में डालना चाहती है। भ्रष्टाचारियों पर भाजपा कोई कार्रवाई नहीं करती, जो भाजपा में चला जाता है, उसके सभी दाग भी धुल जाते हैं।

No comments:

Post a Comment