पिता के लगाए आरोपों ने बौखलाए रवीन्द्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे और बहू रिवाबा जडेजा से अलग रहने बात की। जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ पर कई बड़े आरोप भी लगाए। लेकिन इस बीच रवींद्र जडेजा ने सफाई पेश की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंटरव्यू में छापी गई सभी बातें बेबुनियाद है। जडेजा ने लिखा कि बहुत सारी बातें हैं जो कि सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकता। दरअसल रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा पर कई आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू के मुताबिक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनका बेटे रवींद्र जडेजा और रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। वे उनसे अलग रहते हैं। इसके साथ ही इस इंटरव्यू में और भी कई बड़ी बातें लिखी गई हैं। इसमें जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रिवाबा पर जादू-टोना करने का आरोप भी लगाया है। इसको लेकर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और सफाई पेश की है। जडेजा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने गुजराती भाषा में लिखा कि इंटरव्यू में कही गई सभी बातें वाहियात और झूठी हैं। मेरी और मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment