बरेली में आला हजरत मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मौलाना ने दिया बड़ा बयान
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बरेली की आला हजरत मस्जिद से अपने समर्थकों को करते हुए कहा कि हम हल्द्वानी जैसा हाल बरेली में नहीं होने देंगे। अगर सरकार दंगा चाहती है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। इस दौरान मौलाना के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, पुलिस ने मौलाना को इस्लामिया ग्राउंड में गिरफ्तारी देने के लिए रोक दिया।मौलाना तौकीर रजा ने जुम्मे की नमाज के बाद सामूहिक गिरफ्तारी देने की बात कही गई है। वह अपने समर्थकों के साथ इस्लामिया ग्राउंड में गिरफ्तारी देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। वहीं शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस बल और भारी सुरक्षा फोर्स तैनात की गई है. अधिकारियों ने तौकीर रजा को इस्लामिया ग्राउंड जाने से रोक दिया। उधर इस्लामिया मैदान में समर्थकों और पुलिस की झड़प भी हुई है।
बुलडोजर बर्दाश्त नहीं करेंगे-
तौकीर ने कहा कि विहिप और आरएसएस हुकूमत की शह पर बेईमानी कर रहे हैं। अगर जुल्म ज्यादती होता रहा तो मुल्क के हालत खराब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारा साथ देना चाहिए। अगर वो दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अदालतों को खुली छूट मिलनी चाहिए। हम अब बुलडोजर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह भरोसा रखें। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त करने के दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई थी जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

No comments:
Post a Comment