एक्स पर आया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, February 26, 2024

एक्स पर आया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर

प्रीमियम सब्सक्राइबर ही करपाएंगे नए फीचर का इस्तेमाल

पहले ट्विटर के नाम से जाना जाने वाला माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स अब नया फीचर लेकर आया है। एक्स के इस फीचर का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। अब एलन मस्क ने इसे जारी कर दिया है। एक्स में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर आया है जिसे एक साथ आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आईओएस में पिछले साल ही इसका अपडेट जारी कर दिया गया था।

एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने एक पोस्ट के जरिए एक्स के इन नए फीचर की जानकारी दी है। एलन मस्क ने बहुत पहले ही कहा था कि एक्स में कॉलिंग का फीचर दिया जाएगा। एक्स ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर भले ही जारी कर दिया है लेकिन यह सभी के लिए नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक्स के ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को सिर्फ वही यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्होंने एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिया है। एक्स के कॉलिंग फीचर के साथ प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है। आप अपने आईपी एड्रेस को हाइड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment