41 हजार करोड़ की लागत की 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं का शुभारंभ - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, February 26, 2024

41 हजार करोड़ की लागत की 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के होगा पुनर्विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को देश की जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 2021 जगहों से करीब 40 लाख लोग जुड़े थे। इसमे 11 जगहों से मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट लोग शामिल थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए शहर के केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन किया। लगभग 385 करोड़ रुपये की लागत से इसका पुनर्विकास किया गया है। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है। यह शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ता है।

27 राज्यों में 553 रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट-
महाराष्ट्र के 56, गुजरात 46, आंध्रप्रदेश के 46, तमिलनाडु के 34, बिहार के 33, मध्यप्रदेश के 33, कर्नाटक के 31, झारखंड के 27, छत्तीसगढ़ के 21, ओडिशा के 21 और राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है। इसके अलावा 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास के आधारशिला रखने से लेकर उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश में 252, महाराष्ट्र में 175, मध्यप्रदेश में 133, गुजरात में 128, तमिलनाडु में 115, राजस्थान में 106, छत्तीसगढ़ के 90 और झारखंड में 83 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

रूफ प्लाजा की शुरुआत होगी-
अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी। रूफ प्लाजा की परिकल्पना स्टेशनों की छत या ऊपरी हिस्सों में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी-सी जगह और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान के रूप में विकसित करने के रूप में की गई है।

लोगों की सुविधाओं का खास ख्याल-
इसमें स्टेशनों तक पहुंच, प्रतीक्षालयों, शौचालयों, लिफ्ट या एस्केलेटरों में सुधार, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, एक स्टेशन, एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। इस योजना में प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी लाउंज और व्यावसायिक बैठकों के विशिष्ट स्थान का निर्माण भी शामिल है।

जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प-


लगभग 462 करोड़ रुपए से नए तरह से तैयार होने वाले जबलपुर स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 फरवरी को वर्चुअल शिलान्यास किया, इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ। कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, डीआरएम विवेक शील सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन को नए तरह से बनाया जा रहा है, जिसमें कि जबलपुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशन है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाए जाने के लिए 462 करोड़ रुपए रेलवे खर्च कर रहा है। जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन के लिए 460.14 करोड़ रुपए, नरसिंहपुर 20.7 करोड़, पिपरिया 19.38 करोड़, बरगवां 20.41 करोड़ और ब्योहारी 16.06 करोड़. भोपाल मंडल के अशोक नगर 10.6 करोड़, खिरकिया 10.38 करोड़, साँची 08.59 करोड़, शाजापुर 11.66 करोड़ और बीना 150.19 करोड़ रुपए से संवारा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment