बजट: युवा, गरीब, महिला, किसान को करेगा सशक्त - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, February 1, 2024

बजट: युवा, गरीब, महिला, किसान को करेगा सशक्त



अंतरिम बजट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा...

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 के लिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान वित्तमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। पीएम ने बजट को देश के भविष्य निर्माण का बजट बताया।

पीएम मोदी ने कहा यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को प्रतिबिंब करता है। बजट के भीतर दो महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए गए हैं। नैनो डीएपी का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, पीएम मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की इनकम बढ़ेगी और खर्च कम होगा। पीएम ने कहा कि ये बजट गरीबों और मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है। गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने की घोषणा की गई है। सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है। अब आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं-
इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को इम्पॉवर करने के लिए और उनकी आय के नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोर दिया गया है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। केंद्र सरकार ने इस बार इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत ट्रेन की बोगियों की तरह ही बनाएगी। उन्होंने और भी कई बड़ी योजनाओं का अपने बजट भाषण में जिक्र किया है।

No comments:

Post a Comment