ओल्ड पैटर्न पर लौटी बोर्ड परीक्षा, एक पर्चे के होंगे अलग-अलग सेट
सालों बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पुराने पैटर्न में लौट आईं हैं। सब्जेक्ट तो वही रहेगा, लेकिन,प्रश्न पत्र एक सा नहीं होगा। हर पर्चे के चार सेट होंगे। उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नजदीक आ चुकी हैं। इन परीक्षाओं के लिए जहां स्टूडेंट जी जान से पढ़ाई में जुटे हुए हैं वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन परीक्षाओं के संबंध में एक अहम बदलाव सामने आया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड अपने पुराने पैटर्न पर ही लौट आया है। इसके अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र अलग-अलग कई पैटर्न में बनाए जाएंगे। पहले इसी पैटर्न पर परीक्षाएं ली जाती थीं लेकिन बाद में बोर्ड ने यह व्यवस्था बंद कर दी थी। परीक्षाओं में नकल की गुंजाइश खत्म करने के लिए यह बदलाव किया गया है। बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने पर इस बार सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।नकल पर नकेल की तैयारी-
हर एक विषय में चार अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं यानि परीक्षा केंद्रों पर एक कक्ष में परीक्षार्थियों को एक जैसा प्रश्नपत्र नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों को एक ही प्रश्न पत्र दिए जाने पर नकल की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। इसी वजह से परीक्षार्थियों को अलग—अलग पेपर दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस बार चार अलग अलग प्रश्नपत्रों के सेट तैयार किए गए हैं। कक्ष में परीक्षार्थियों को ये चारों अलग अलग सेट ही दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को ए, बी, सी, डी नामक चार सेट में ये प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। इससे परीक्षार्थी एक दूसरे की कॉपी से नकल नहीं कर सकेंगे।
10 साल बाद वही पैटर्न-
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि करीब एक दशक पूर्व बोर्ड परीक्षाएं इसी पैटर्न पर ली जाती थीं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के अलग—अलग तैयार किए जाते थे। बाद में प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट की व्यवस्था बंद कर दी गई। इस बार फिर बोर्ड ने कुछ बदलावों के साथ प्रश्नपत्रों के अलग अलग सेट तैयार करने के पुराने पैटर्न को अपनाया है। गौरतलब है कि सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र वितरित करने की प्रक्रिया भी तय की है ताकि अनियमितताओं को रोका जा सके। पांच फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं हैं।

No comments:
Post a Comment