कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका...कमलनाथ छोड़ेंगे हाथ ! - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, February 17, 2024

कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका...कमलनाथ छोड़ेंगे हाथ !

बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच कमलनाथ

बीजेपी में अकेले नकुलनाथ ही शामिल नहीं होंगे बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता कमलनाथ भी अब बीजेपी में जा सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व यानी नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से इस संबंध पूरी बात हो चुकी है। कमलनाथ और नकुल दोनों दिल्ली में पीएम मोदी के सामने बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। यह तारीख कल भी हो सकती है क्योंकि कल बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन मौके पर पीएम मोदी का भाषण होगा और उसके बाद कमलनाथ और नकुल को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जा सकती है। दरअसल बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन पार्टी को समर्पित होता है और मोदी इसके समापन पर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने वाले हैं। इसलिए इस दिन कमलनाथ और नकुल को पार्टी में शामिल करने से परहेज बरता जाए। कल के बाद की किसी भी तारीख को दोनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस में बड़ी टूट के आसार-
कांग्रेस में बड़ी टूट के आसार नजर आ रहे हैं। एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद दूसरा ये सबसे बड़ा मौका है जब पार्टी इस कदर टूटने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री कलनाथ और सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ कुछ विधायक और महापौर भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यह तय हो गया है कि नकुलनाथ बीजेपी की टिकट पर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। यदि अकेले नकुलनाथ बीजेपी ज्याइन करते तो कमलनाथ के लिए कांग्रेस में स्थितियां मुश्किल हो जातीं।

दिल्ली पहुंचे कमलनाथ-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छिंदवाड़ा का दौर बीच में छोड़ कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं।

कमलनाथ को जाने-

-मध्य प्रदेश के सीएम रहे

-एमपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे

-1980 में छिंदवाड़ा से पहली बार सांसद बने

-9 बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए

-पत्नी अल्कानाथ भी सांसद रहीं

-अभी बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद

-एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे

No comments:

Post a Comment